Uttar Pradesh Lockdown Extended: यूपी सरकार का ऐलान, बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये

Uttar Pradesh Lockdown Extended:  यूपी सरकार का ऐलान, बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये
X
Uttar Pradesh Lockdown Extended UP government announcement Corona lockdown extended till May 24

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक लगाया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब 24 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन रहेगा। पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिये जाएंगे।

पटरी दुकानदारों को हर महीने मिलेगा पैसा

जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार की हुई बैठक में पंजीकृत पटरी दुकानदारों को हर महीने 1000 रुपए दिए जाने का फैसला लिया है। साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों और गरीबों को सूखा राशन देने का ऐलान किया गया है। जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उन गरीबों के कार्ड भी बनाए जाएंगे और योगी सरकार उन्हें भी 3 महीने तक राशन देगी। हालांकि, कोरोना आंशिक कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी, आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।

12547 नए मामले सामने आए

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज शनिवार को 12547 नए मामले दर्ज किए गए। तो वहीं दूसरी तरफ 281 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में यह मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के लगातार मामले कम हो रहे है। जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे। राज्‍य में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,09,140 हो गई है।

Tags

Next Story