Video: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, खिड़की तोड़कर बाहर निकाले जा रहे गेस्ट

Video: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, खिड़की तोड़कर बाहर निकाले जा रहे गेस्ट
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल में भीषण आग (ire at Levana Hotel) लगने से हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल में भीषण आग (ire at Levana Hotel) लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। होटल में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। जिन्हे बाहर निकलने के लिए राहत बचाव काम में पुलिस (Uttar Pradesh Police) जुटी हुई हैं। हालांकि अब तक 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। होटल के अंदर धुएं का गुबार है।

दमकल की टीम कमरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। यहां तक कि खिड़कियां भी तोड़ी जा रही हैं। दमकल विभाग (fire brigade) की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां (fire tenders) मौके पर मौजूद हैं। वही कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हजरतगंज इलाके के दमकल अधिकारी रामकुमार रावत ने बताया कि होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। वही रेस्क्यू कर अब तक 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि होटल की चौथी मंजिल में फंसे लोग सीढ़ियों और जीने से बाहर निकल कर आ गए थे। लेकिन लोग तीसरी मंजिल पर फंस गए। होटल में आग इतनी भीषण थी कि होटल के गलियारे में ही धुआं ही धुआं हो गया था। दमकलकर्मी खिड़कियां तोड़कर होटल के अंदर घुसे। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story