मथुरा में 24 घंटें में 52 कैदियों समेत 349 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 4 की मौत

मथुरा में 24 घंटें में 52 कैदियों समेत 349 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 4 की मौत
X
जिलाप्रशासन ने रोकथाम के लिए उठाया बड़ा कदम। पुलिस ने दो दिन के लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किये 256 लोगों के चालान। 12 वाहन किये जब्त।

देश में बुरी तरह से फैल रहे कोरोना ने मथुरा जेल में बंद कैदियों पर भी अपना कहर बरपा दिया। यहां उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला जेल में पिछले 24 घंटे में जेल में बंद 52 कैदियों समेत 349 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में सोमवार तक कुल 11,607 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 146 की मौत हुई है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 8,475 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 2,986 उपचाराधीन हैं। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोसीकलां में कार्यरत एक विद्युत कर्मचारी व एक महिला की कोरोना संक्रमित होने की वजह से केडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि वृन्दावन के आश्रय सदन की एक महिला ने केएम मेडिकल कॉलेज में तथा मथुरा के लक्ष्मी नगर की रहने वाली महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा दिया। इस बीच पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान सप्ताहांत लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 256 लोगों का चालान किया है। इनमें 12 वाहन सीज किए गये है। पुलिस ने इस अवधि में 41 हजार 750 रुपए का शमन शुल्क भी वसूला।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया, जिला कारागार में पूर्व में मिले 39 संक्रमित बंदियों के संपर्क में आए 52 बंदियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी को दूसरे बंदियों से अलग कर दिया गया है। वहीं इलाज के लिए बाहर भेजे गए चार कैदियों की हालत में भी सुधार आया है।

Tags

Next Story