CM Yogi: योगी सरकार ने विधायकों का फंड बढ़ाया, अब पांच करोड़ की निधि से कर सकेंगे विकास कार्य

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार (UP Government) ने विधायकों का फंड (UP MLA Fund) बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक विधायक पांच करोड़ रुपये की निधि से विकास कार्य (Development Work) करा सकेंगे। अभी तक विधायक को हर साल महज तीन करोड़ रुपये की निधि मिलती थी। योगी सरकार (Yogi Government) के इस फैसले को यूपी के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी विधानसभा में मंगलवार को चर्चा के बाद बजट को मंजूरी मिल गई। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के विधायकों को अब पांच करोड़ तक की निधि मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधायक निधि बढ़ाने की मांग काफी समय से हो रही थी। निधि बढ़ने से विधायक अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य करा पाएंगे। इससे पूर्व 2018 में विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ की गई थी।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने अखिलेश का राहुल गांधी सा दिखने के उनके बयान पर तंज भी कसे। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए यह भी कहा कि आपके इत्र वाले मित्र तो बहुत कुछ गुल खिला रहे थे, लेकिन इत्र उद्योग के लिए ईमानदारी से काम हमने किया है। हमने एक ज़िला एक उत्पाद में भी इत्र को कन्नौज के साथ ही जोड़ा है। वर्तमान में इत्र का व्यापार सिर्फ कन्नौज से 800 करोड़ रुपए का हो रहा है। पूरी खबर को पढ़ने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक कीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS