उत्तर प्रदेश: सभी यूनिवर्सिटी में अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र, जानें ऑफ लाइन क्लास कब होंगी शुरू

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी में नए सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के नए सत्र और परीक्षाओं को लेकर नया कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि 4 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षाएं ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। वहीं सभी यूनिवर्सिटी में अक्टूबर से नया सत्र आरंभ किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को लेकर नए सत्र की घोषणा कर दी है। सत्र 2020-21 का एक कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें आगामी सत्र के लिए एग्जाम और पढ़ाई को लेकर तृतीय जारी की गई है। वही ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के एडमिशन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू कर दी जाएंगी।
जिनके एडमिशन 31 अक्टूबर तक किए जाएंगे। फिलहाल, प्रदेश के अंदर कोरोना महामारी के चलते एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अंदर सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस 4 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया गया है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन को छोड़कर सभी ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेज 4 अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी।
लेकिन जिन के नए एडमिशन होने हैं। उन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। अगर कोरोना से हालात सामान्य हुए तो 1 अक्टूबर से प्रत्यक्ष क्लासेज भी शुरू कर दी जाएंगी। यानी छात्र यूनिवर्सिटी और कॉलेज आकर क्लास अटेंड करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ नए एडमिशन 1 अक्टूबर जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 1 नवंबर से क्लासेज शुरू होंगी। इस बार के नए कैलेंडर में 45 दिन सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस होगी और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों के पालन करते हुए ऑफलाइन की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी।
शिक्षा विभाग में नया आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रैक्टिकल के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और वर्चुअल लैब की मदद से इस बार प्रैक्टिकल किए जाएंगे। जिन प्रैक्टिकल के लिए लैब में जरूरत होती है। सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सेशनल परीक्षा के साथ मिड टर्म परीक्षा का भी प्रावधान करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS