लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके भाई पर जानलेवा हमला, केंद्रीय मंत्री के बेटे पर आरोप

लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके भाई पर जानलेवा हमला, केंद्रीय मंत्री के बेटे पर आरोप
X
लखीमपुर हिंसा मामले के गवाह प्रभजोत संग और उसके भाई पर बीती शनिवार रात जानलेवा हमला हुआ। घटना में दोनों भाई घायल हो गए हैं। गवाह प्रभजोत ने हमले का आरोप लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर लगाया है। पढ़िए पुलिस ने क्या कहा...

लखीमपुर हिंसा मामले के गवाह संग उसके भाई पर बीती शनिवार रात जानलेवा हमला हुआ। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। दोनों भाई एक मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान घात लगाए लोगों ने दोनों भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। हालांकि, गनीमत रही की घटना में किसी की जान नहीं गई। हमले का आरोप केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है।

क्या है पूरा मामला?

लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को वह अपने छोटे भाई सर्वजीत सिंह के साथ एक मुंडन समारोह में शामिल हुआ था। आरोपियों को पहले से इसकी जानकारी मिल चुकी थी। इसके कारण हमें मारने के लिए वहां पहले से ही 3 लोग घात लगाए बैठे थे। मौका देखते ही हमलावरों ने हम दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मेरा छोटा भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आशीष मिश्रा पर लगाया हमला कराने का आरोप

गवाह प्रभजोत सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का हाथ है। आशीष मिश्रा के पूर्व मुनीम विकास चावला और उनके सहयोगियों ने हमला किया है ताकि मेरे ऊपर दबाव बने और मैं गवाही देने से इनकार कर दूं। प्रभजोत ने हमले की शिकायत तिकुनिया थाने में दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

इस मामले पर लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने प्रभजोत द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा कि इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई संबंध नहीं है। यह सिर्फ दो गुटों के बीच रंजिश का नतीजा है। जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तार ककर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Tags

Next Story