लखनऊ के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर दिखा रहे देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में, दर्शकों से लिए जा रहे महज 10 रुपये

लखनऊ के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर दिखा रहे देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में, दर्शकों से लिए जा रहे महज 10 रुपये
X
गणतंत्र दिवस पर लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में दिखाई जा रही हैं। लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह है। मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ ही कोविड 19 से बचाव के उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं।

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में दिखाई जा रही हैं। खास बात है कि फिल्म दिखाने की एवज में दर्शकों से महज दस रुपये ही लिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच कोविड 19 को लेकर भी सावधानी बरती गई।

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को ही इस बारे में सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के संचालकों को निर्देश दे दिया गया था। प्रशासन ने आदेश दिया था कि देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में दिखाने की एवज में दर्शकों से केवल दस रुपये ही लिए जाएं। प्रशासन को जानकारी थी कि अगर टिकट की फीस ज्यादा हुई तो भी लोग गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट करने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों तक जरूर पहुंचेंगे। ऐसे में व्यवस्था की गई कि फिल्म पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दिखाई जाए।

गणतंत्र दिवस पर जब लोग फिल्म देखने पहुंचे तो उन्हें सघन तलाशी अभियान के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना पड़ा। मल्टीप्लेक्स में कोविड-19 के नियमों को भी चस्पा किया गया। ऑडिटोरियम के प्रवेश बिन्दुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। दर्शकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

बता दें कि लखनऊ में कोरोना महामारी के चलते मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर करीब छह महीने तक बंद रहे थे। इन्हें 15 अक्टूबर को खोला गया था। मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति बीमार है या कोविड 19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे किसी भी सूरत में प्रवेश न दिया जाए। गाइडलाइन में कहा गया है कि अलग-अलग शो के इंटरवल एक साथ न किए जाएं। इंटरवल के समय लॉबी और वाशरूम में अधिक भीड़ न होने दी जाए।

Tags

Next Story