लखीमपुर पुलिस ने दो बहनों के गैंगरेप और मर्डर के सीन को रिक्रियेट किया, सुरक्षा के कड़े रहे इंतजाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के निघासन क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या (Gang Rape And Murder) के मामले में निघासन पुलिस आज चार आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने इस पूरी घटना के सीन को रिक्रियेट (Scene Recreate) किया। पुलिस ने इस रिक्रियेशन सीन को वीडियो में कैद कर लिया। इस दौरान आरोपियों पर हमला न हो सके, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निघासन क्षेत्र की 15 और 17 वर्षीय बहनों से 14 सितंबर को आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद दोनों के शव पेड़ से लटका दिए। मामले में शुरू से पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही किए जाने के आरोप लगे थे। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का केस बताया, लेकिन जब मामला गरमाया तो यूपी सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच के निर्देश दे दिए। इसके बाद से संबंधित पुलिस अपनी लापरवाही में सुधार के लिए प्रयासरत है।
Lakhimpur Kheri minor girls' rape & murder | Uttar Pradesh Police took the four accused to Nighasan, to recreate the crime scene
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
Two minor sisters, aged around 15 and 17 years, were found hanging from a tree on Sep 14 pic.twitter.com/nbshdbxnvm
यही वजह है कि संबंधित पुलिस ने दोनों बहनों की विवेचना में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी थी। सीओ ने कोर्ट से परिवर्तित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कस्टडी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था ताकि आरोपियों से पूछताछ हो सके। इसके बाद एडीजे मोहन कुमार ने मंगलवार को आरोपियों को जिला जेल में तलब करने का आदेश दिया है। इसके चलते आज पुलिस आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची और पूरे वारदात का सीन रिक्रयेट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS