UP Corona Update : बीते 24 घंटे में 2402 नए मरीज मिले, जानिये कब तक होगा यूपी अनलॉक

UP Corona Update : बीते 24 घंटे में 2402 नए मरीज मिले, जानिये कब तक होगा यूपी अनलॉक
X
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण से 159 लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना संक्रमण की कमजोर पड़ती लहर के चलते एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। तमाम अपडेट्स इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 2402 नए मरीज सामने आए हैं, जो 30 अप्रैल के बाद अब तक रोजाना मिले नए केसों के लिहाज से सबसे कम है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 95.7 फीसद हो गया है। कोरोना के केसों में लगातार गिरावट के चलते यूपी अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो सकती है। खबरों की मानें तो आज या कल इस बारे में ऐलान किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों की मृत्यु हुई। इस दौरान 8,145 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 52,244 है। रिकवरी दर बढ़कर 95.7% हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3,58,407 कोविड टेस्ट किए गए। अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इनमें 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज़ लागई जा जुकी है। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज भी किया जा रहा है।

31 मई तक लगा है लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा है। खबरों की मानें तो कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद योगी सरकार एक जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर सकती है। हालांकि नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक समारोह, धार्मिक आयोजनों, मॉल, थियेटर और सैलून आदि पर पाबंदिया जारी रह सकती हैं।

Tags

Next Story