UP Corona Update : 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 524 नए मरीज मिले, सिर्फ 23 जनपदों में दस या इससे ज्यादा नए मरीज

UP Corona Update : 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 524 नए मरीज मिले, सिर्फ 23 जनपदों में दस या इससे ज्यादा नए मरीज
X
सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लौटने के बाद भी कोरोना को लेकर टीम-9 की समीक्षा बैठक करने से नहीं चूके। उनके ट्रिपल टी महाभियान यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट का भी कोरोना महामारी पर व्यापक असर दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटाने के बाद भी मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्रिपल टी फार्मूला यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट कितना कारगर साबित हो रहा है, इसका अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे के दौरान 2.74 लाख टेस्ट के बावजूद सिर्फ 524 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान रिकवरी रेट 98.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के 619 नए मरीज सामने आए थे, जबकि महामारी से लड़ते हुए 74 लोगों की जान चली गई थी। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक एक दिन पहले प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,127 रह गई है। कल सात जनपदों में एक भी नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया। 45 जनपदों में नए मामले 10 से कम हैं। सिर्फ 23 जनपदों में 10 या इससे अधिक नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।

अभी के सर्वाधिक प्रभावित पांच जिले

स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 49 नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 497 है। दूसरे नंबर पर गोरखपुर हैं, जहां 17 नए मरीज मिले। यहां अब 462 एक्टिव केस ही बाकी बचे हैं। बरेली 403 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे और आजमगढ़ 394 एक्टिव केसों के साथ चौथे स्थान पर है। मेरठ में 369 सक्रिय मरीज बचे हैं।

Tags

Next Story