UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमित 700 नए मरीज मिले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98 फीसद

UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमित 700 नए मरीज मिले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98 फीसद
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार रह गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद और रिकवरी रेट 98 फीसद पर पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 700 नए मरीज ही सामने आए हैं। प्रदेश सरकार के दावों की मानें तो यूपी में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हो गया है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की यही रफ्तार रही तो दो सप्ताह से भी कम समय में यूपी इस महामारी से पूरी तरह मुक्त हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार रह गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद और रिकवरी रेट 98 फीसद पर पहुंच गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ ताजा हालातों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कफ्यॅू हटा लिया गया है, लिहाजा पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के उपाय कारगर साबित हो रहे हैं। ऐसे में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जिससे प्रदेश दोबारा पहली वाली स्थिति में चला जाए। उन्होंने लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कराने के लिए चलाए जा रहे जागरूक अभियानों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story