UP Corona Update : 24 घंटे में 6725 नए मरीज मिले, रिकवरी रेट में रिकॉर्ड सुधार

UP Corona Update : 24 घंटे में 6725 नए मरीज मिले, रिकवरी रेट में रिकॉर्ड सुधार
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में इससे एक दिन पहले के मुकाबले 611 मरीज कम मिले हैं, वहीं रिकवरी रेट 91.4 फीसद से बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मरीजों की संख्या में कमी आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित महज 6,725 नए मरीज सामने आए, जो कि इससे एक दिन पहले मिले नए मरीजों की तुलना में 611 मरीज कम हैं। हालांकि 238 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए जान भी गंवा दी।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस दौरान 13,590 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,16,434 है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 91.8% हो गई है। संक्रमण से कल 268 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,91,156 सैंपल की जांच की गई है। अब तक उत्तर प्रदेश में 4,58,22,409 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,23,42,160 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है और 33,04,290 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। 18-44 साल के बीच आने वाले 7,46,875 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।

Tags

Next Story