यूपी चुनाव बाद जयंत चौधरी को बड़ा झटका: डॉ. मसूद अहमद ने 7 पेजों के पत्र में लगाए कई गंभीर आरोप

यूपी चुनाव बाद जयंत चौधरी को बड़ा झटका: डॉ. मसूद अहमद ने 7 पेजों के पत्र में लगाए कई गंभीर आरोप
X
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद (Rashtriya Lok Dal State President Dr. Masood Ahmed) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन जयतं चौधरी के जवाब का भी अभी इंतजार है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election) के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे की कतार लग गई है। अब उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा और राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद (Rashtriya Lok Dal State President Dr. Masood Ahmed) ने अपने पद से इस्तीफा की पेशकर कर दी है। भेजे गए इस्तीफे में 7 पेजों में कई गंभीर सवाल उठाए हैं। पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. मसूद अहमद ने शनिवार को अपनी पत्र में कहा कि इसे चिट्ठी या त्यागपत्र समझें। जयंत चौधरी को लिखे खुला पत्र में कहा कि अगर चिट्ठी का जवाब नहीं मिलता है, तो इस चिट्ठी को इस्तीफा माना जाए। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी को भेजे पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के साथ-साथ दलितों और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।



अपनी चिट्ठी में मसूद अहमद ने लिखा कि मैं साल 2015-2016 में चौधरी अजित सिंह के कहने पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के मूल्यों तथा जाट मुस्लिम एकता के साथ किसानों, शोषित, वंचित वर्गों के अधिकार के लिये संघर्ष हेतु पार्टी में शामिल हुआ था। मैंने तन मन धन से पार्टी के लिये समर्पित होकर कार्य करता रहा। साल 2016-2017 में चौधरी अजित सिंह ने विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया। जिसके बाद संगठन कार्यों में कड़ी मेहनत कर मजबूत करने के लिये अथक प्रयास पार्टी के बुरे दौर में किया।

मेरे कई बार चेतावनी देने पर भी चंद्रशेखर रावण को अपमानित किया गया। जिससे नाराज होकर दलित वोट गठबंधन से छिटक कर बीजेपी में चला गया और गठबंधन को अपूरणीय नुकसान हुआ। आपने और अखिलेश यादव ने सुप्रीमो कल्चर को अपनाते हुए संगठन को दर किनार कर दिया। रालोद तथा सपा के नेताओं का उपयोग प्रचार में नहीं किया गया। जौनपुर सदर जैसी सीटों पर परचा भरने के आखिरी दिन तीन तीन बार टिकट बदले गए। एक एक सीट पर सपा के तीन तीन उमीदवार हो गए। नतीजा हम आर गए।



Tags

Next Story