उत्तरप्रदेश में एक नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, कॉपी से मिला पीएम नरेंद्र मोदी के नाम 19 पन्नों का सुसाइड नोट

उत्तरप्रदेश में एक नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, कॉपी से मिला पीएम नरेंद्र मोदी के नाम 19 पन्नों का सुसाइड नोट
X
उत्तरप्रदेश के संभल में एक नाबालिग लड़की ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके दो दिनों के बाद उसकी कॉपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 19 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

उत्तरप्रदेश के संभल में एक नाबालिग लड़की ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके दो दिनों के बाद उसकी कॉपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 19 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बता दें कि उसने 14 अगस्त को खुद को गोली मार ली थी।

समाज की गंदगी से हो गई थी नफरत

संबल के बबरला की रहने वाली 15 साल की बच्ची आंचल गोस्वामी ने 14 अगस्त को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि आंचल 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसने 10वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जानकारी मिली है कि वो समाज में फैल रही गंदगी से काफी परेशान थी। आए-दिन वो समाज की गंदगी के बारे में सोच-सोचकर उदास भी रहने लगी थी।

पीएम के नाम लिखा पत्र

उसने मरने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 19 पन्नों को एक पत्र लिखा। पत्र में उसने लिखा कि देश की स्थिति काफी खराब है। बच्चे अपने माता-पिता को घर से निकाल देते हैं। उसने पीएम को लिखे पत्र में कई चीजों की जानकारी दी। साथ ही जनसंख्या पर कंट्रोल करने का सुझाव भी दिया।

उसने लिखा कि नरेंद्र मोदी देश के लिए एक नए सूरज की तरह हैं। वो उनसे मिलना चाहती थी लेकिन पीएम के अपने लिए वक्त नहीं है, मुझसे क्या मिलेंगे। ये लिखकर उसने खुद को गोली मार ली। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि बच्ची के पास हथियार कहां से आया। पुलिस ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

Tags

Next Story