Uttar Pradesh Unlock Guidelines: योगी सरकार ने शर्तों के साथ लॉकडाउन में दी छूट, लखनऊ समेत 20 जिलों में कर्फ्यू जारी

Uttar Pradesh Unlock Guidelines: योगी सरकार ने शर्तों के साथ लॉकडाउन में दी छूट, लखनऊ समेत 20 जिलों में कर्फ्यू जारी
X
योगी सरकार ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी की हैं। सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। अब इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा, जो शनिवार और रविवार को लागू होगा।

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण दर लगातार नीचे जा रही है। दिल्ली, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश भी अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में ढील का ऐलान किया। सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। अब इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा, जो शनिवार और रविवार को लागू होगा।

योगी सरकार ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि 55 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू होगा। साथ ही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान और बाजार खुलेंगे। हालांकि इस दौरान शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इन जिलों में 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में पहले की तरह सख्ती रहेगी और जरूरी सेवाएं जारी रहेगी।

योगी सरकार ने कहा कि जिन 55 जिलों में अनलॉक किया जा रहा है। उनमें कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी रहेगी। अभी भी उत्तर प्रदेश में शादी में 25 मेहमान और शव यात्रा में 20 लोगों को इजाजत होगी। फ़िलहाल सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन

कुल 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं

नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा

सुबह 7 से शाम 7 बजे तक प्रतिबंध में राहत

सप्ताह में 5 दिन खुल सकेंगी दुकानें

रेस्टोरेंट बंद, होम डिलीवरी होगी

बाजार के अलावा, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थान जैसे रेस्तरां और भोजनालय बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। अनलॉक वाले जिलों में मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन एक समय पर सिर्फ 5 लोग शामिल हो सकेंगे।

Tags

Next Story