यूपी में नाइट कर्फ्यू का बदला समय, अब एक घंटे ज्यादा घर से बाहर रह सकेंगे लोग, जानिये गाइडलाइंस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही लोगों को पाबंदियों से छूट देने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी तक जारी है। यूपी सरकार ने कोरोना के कम केसों के मद्देनजर अब नाइट कर्फ्यू में एक घंटे और ढील देने का फैसला किया है। इसके तहत अब रात नौ बजे की बजाय दस बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा और सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। योगी सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने का भी आह्वान किया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग बेहद ही संजीदगी के साथ लड़ी जा रही है। यही कारण रहा कि अप्रैल माह तक जहां रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं पिछले एक पखवाड़े से रोजाना 100 के आसपास ही नए मरीज मिल रहे हैं। खास बात है कि नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में इस महामारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में कई जिले तो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं।
यही नहीं वैक्सीनेशन के मामले में भी यूपी ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। तीन करोड़ डोज लगाकर यूपी सर्वाधिक टीका लगाने वाला पहला राज्य बन चुका है। कोरोना महामारी पर प्रभावी अंकुश के मद्देनजर अब योगी सरकार ने नाइट कर्फ्य में एक घंटे और छूट देने का ऐलान किया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में अब नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से शुरू होकर सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि नाइट कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। हालांकि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS