यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, बागपत में आरएलडी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन से ठीक पहले थामा बीजेपी का दामन

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, बागपत में आरएलडी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन से ठीक पहले थामा बीजेपी का दामन
X
भाजपा ने इस चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बागपत से आरएलडी प्रत्याशी ममता किशोर के बीजेपी में शामिल होने से जयंत चौधरी की पार्टी के पास अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं बचा है।

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने इस चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के प्रयास में हैं। इसके साथ ही बागपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की प्रत्याशी ममता जयकिशोर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से चंद घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हो गईं। ऐसे में जहां भाजपा को योग्य प्रत्याशी मिल गया, वहीं आरएलडी के हाथ खाली हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागपत जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के 20 में से चार प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी से ही इस वर्ग की महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में रालोद से ममता जयकिशोर और सपा से बबली देवी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आना था। खबरों की मानें तो भाजपा के पास अध्यक्ष पद का कोई भी प्रत्याशी नहीं था।

जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से करीब चार घंटे पहले अचानक ममता जयकिशोर आरएलडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं। बागपत के बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने ममता जयकिशोर के साथ ही उनके पति को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस उलटफेर को लेकर आरएलडी में खासा रोष है। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को मतदान होगा और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

Tags

Next Story