दिल्ली और हरियाणा में कोवैक्सीन की किल्लत! दूसरी डोज के लिए लोग कर रहे यूपी का रूख...यह शर्त पूरी की तो लग जाएगा टीका

दिल्ली और हरियाणा में कोवैक्सीन की किल्लत! दूसरी डोज के लिए लोग कर रहे यूपी का रूख...यह शर्त पूरी की तो लग जाएगा टीका
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में कोवैक्सीन की किल्लत बनी है। ऐसे में 18 से 44 साल के बीच की उम्र के लोगों में टीकाकरण को लेकर मारामारी वाली स्थिति है।

देशभर में वैक्सीनेशन के मामले में आगे चल रहे उत्तर प्रदेश में अब अन्य राज्यों से भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। विशेषकर दिल्ली और हरियाणा से आने वालों की संख्या बेहद ज्यादा है। हालात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि अकेले मेरठ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोवैक्सिन लगाने के करीब 70 फीसदी स्लॉट की बुकिंग दिल्ली के लोगों ने करा ली है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों को स्वयं सामने आकर यह अपील करनी पड़ी है कि अन्य राज्यों के लोग वैक्सीनेशन के लिए यहां न आएं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में कोवैक्सीन की किल्लत बनी है। ऐसे में 18 से 44 साल के बीच की उम्र के लोगों में टीकाकरण को लेकर मारामारी वाली स्थिति है। दिल्ली और हरियाणा में इस आयु वर्ग के लोगों को दूसरी डोज नहीं मिली तो उन्होंने मेरठ का रूख करना शुरू कर दिया।

मेरठ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम का कहना है कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के स्लॉट की 70 फीसद बुकिंग अकेले दिल्ली के लोगों ने करा ली है। वैक्सीनेशन करने से पहले आधार कार्ड जांचा जाता है। जब स्वास्थ्यकर्मी आधार कार्ड प्रदेश का न होने का हवाला देकर वैक्सीनेशन करने से मना करते हैं तो लोग हंगामा करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ में केवल उसी व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो सकता है, जो कि यहां का स्थायी निवासी हो या फिर यहां पर नौकरी कर रहा हो। ऐसी स्थिति में आवेदक को प्रूफ देना होगा।

Tags

Next Story