कोरोना की चपेट में आए वाराणसी के ACMO का निधन, ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित

कोरोना की चपेट में आए वाराणसी के ACMO का निधन, ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित
X
कोरोना की चपेट में आए वाराणसी के एसीएमओ का बीती रात मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से खुद भी कोरोना का शिकार हो गए। जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती लड़ी टुटने के बजाय और भी हालात बिगड़ता नजर आ रहा है। अपनी ड्यूटी के दौरान कई कोरोना योद्धा को संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी। इस बीच कोरोना ने वाराणसी के एसीएमओ डॉ. जंग बहादुर की भी जान ले ली।

बीती रात बीएचयू अस्पताल में भर्ती एसीएमओ की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. जंग बहादुर की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें पहले गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि हालात को देखते हुए उन्हें बीएचयू में रेफर कर दिया गया था।

डॉ. जंग बहादुर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती थे। जहां बीती रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भर्ती के दौरान उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। जहां पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बीती रात रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉ. जंग बहादुर को वाराणसी में कोरोना की देखरेख को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उन्हें अस्पतालों के प्रबंधन, मेडिकल स्टाफ और क्वारैंटाइन करने के जिम्मेवारियों को सौंपा गया था। इसी बीच अपनी ड्यूटी के दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गए।

Tags

Next Story