उत्तर प्रदेश: वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाने में भीषण आग, तीन घंटे के बाद आग पर काबू

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डीजल रेल इंजन कारखाने (DLW) में आज सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। फिलहाल, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सुबह डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गईं।
Varanasi: Fire broke out at a building of Diesel Locomotive Works (DLW) in the city, this morning. More details awaited. pic.twitter.com/RfUnTNAZve
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग आज सुबह 6 बजे के आस पास लगी थी। जिसके बाद आाग की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों के अलावा सेफ्टी कार्यालय के कर्मचारी, अग्निशमन की तीन गाड़ियां, गेल की फायर सर्विस की गाड़ी, आरपीएफ और पुलिस भी पहुंची। बिल्डिंग में लगी आग को बूझाने के लिए दमकल कर्मियों ने खिड़की को तोड़कर आग बूझाने की कोशिश में लगे। हालांकि तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS