लखनऊ में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने किया सुसाइड, पत्नी से इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

लखनऊ में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने किया सुसाइड, पत्नी से इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
X
लखनऊ पुलिस के मुताबिक जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने सोमवार रात करीब 12 बजे खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। वो वाराणसी में तैनात थे और सोमवार को उन्हें ड्यूटी जॉइन करनी थी।

वाराणसी में जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner) पद पर तैनात संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने सोमवार देर रात लखनऊ (Lucknow) स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मचे हड़कंप के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। सोमवार रात भी उनका पत्नी से झगड़ा हुआ था। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से आजमगढ़ (Azamgarh) के रहने वाले संजय शुक्ला की तैनाती वाराणसी में थी। चार मई को अपने परिवार के साथ आजमगढ़ गए थे। जब लौटे तो पाया कि घर से 25 लाख के आभूषण और नकदी चोरी हो गई है। इस संबंध में संजय शुक्ला ने कमिश्नर डीके ठाकुर (Commissioner DK Thakur) से मुलाकात की थी और चोरों को पकड़ने वाली टीम को अपनी तरफ से 50 हजार रुपए इनाम देने की बात कही थी।

पुलिस के मुताबिक संजय शुक्ला तभी से तनाव में थे। इस वारदात के बाद उनका अपनी पत्नी से भी झगड़ा हो रहा था। सोमवार रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। हालांकि बाद में दोनों ने एक-दूसरे को सॉरी बोलकर बात को खत्म भी कर दिया। इसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संजय शुक्ला ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ संजय शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को जॉइन करनी थी ड्यूटी

पुलिस के मुताबिक संजय शुक्ला को सोमवार को ही वाराणसी जाकर ड्यूटी जॉइन करनी थी। पुलिस ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Tags

Next Story