Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट आज तीन बजे करेगा सुनवाई, जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद का गेट बंद

Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट आज तीन बजे करेगा सुनवाई, जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद का गेट बंद
X
सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर तीन बजे ज्ञानवापी केस की सुनवाई करेगा। सुपीम कोर्ट के आदेश होने तक वाराणसी कोर्ट नहीं सुनाएगी फैसला।

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में दोपहर तीन बजे होगी। सुनवाई न होने तक वाराणसी की सिविल कोर्ट इस मामले में कोई आदेश नहीं देगी। उधर, अंजुमन इंतिजामिया मस्जिद वाराणसी ने लोगों से अपील की है कि आज भारी संख्या में नमाज अदा करने लोग न आएं। इसके बावजूद भारी संख्या में भीड़ पहुंची। ऐसे में मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया है। उधर, जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुना मुस्लिम पक्ष

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राीष्मावकाश के चलते ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई के लिए छह जुलाई की तिथि निर्धारित की है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें रखी थी, जबकि आज मुस्लिम पक्ष ने दलीले रखी हैं। यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने अपना पक्ष रखा। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए छह मई की तिथि निर्धारित की है। छह मई को भी मुस्लिम पक्ष सामने रखा जाएगा।

अंजुमन मस्जिद कमेटी ने किया आह्वान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजुमन कमेटी ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में "वजुखाना" को सील कर दिया गया है। ऐसे में भारी संख्या में लोग यहां शुक्रवार की नमाज अदा करने में भारी संख्या में लोग न आएं। बता दें कि वजुखाना में प्रभु शिव प्रकट हो जाने का दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि यहां शिवलिंग मिले हैं। हालांकि मुस्लिम पक्ष इस दावे पर आपत्ति कर रहा है और शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है।

सर्वे रिपोर्ट हो चुकी लीक

अस्सिटेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट दोपहर तीन बजे ज्ञानवापी केस की सुनवाई करेगा। ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराई गई थी। अब पता चल रहा है कि रिपोर्ट लीक हो गई है। मैं कह नहीं सकता कि ऐसा कैसे हो सकता है।

Tags

Next Story