Kashi Vishwanath Mandir: बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए चुकाना होगा शुल्क, जानें कब से लागू होगी नई व्यवस्था

Kashi Vishwanath Mandir: बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए चुकाना होगा शुल्क, जानें कब से लागू होगी नई व्यवस्था
X
यूपी के बनारस में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा के स्पर्श दर्शन करने के लिए लोगों को शुल्क चुकाना होगा। हालांकि अभी कीमतें तय नहीं की गई हैं। जानें कब से लागू होगी नई व्यवस्था।

यूपी के बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के स्पर्श दर्शन करने के लिए लोगों को टिकट लेना होगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह में बाबा के स्पर्श दर्शन करने के लिए 500 से 1000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि अभी शुल्क की दरें तय नहीं की गई हैं, लेकिन जल्द से जल्द इस नई व्यवस्था को अमल में लाया जा सकता है।

मंदिर की अव्यवस्था पर भी पहले सवाल उठ चुके

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भग्रह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समय सुबह चार बजे से पांच बजे तक है और शाम के समय 4 बजे से 6 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। इस दौरान बिना कीमत चुकाए निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। सुबह और शाम के समय मंगल आरती के बाद यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस निर्धारित समय के अलावा भी लोग बाबा के गर्भ गृह के दर्शन करते हैं।

इसके मद्देनजर मंदिर प्रशासन को कई बार शिकायत मिल चुकी हैं। कई श्रद्धालु इस स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इस दौरान जो सुरक्षाकर्मी व्यवस्था को संभाल रहे होते हैं, उन्हें भी कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में मंदिर प्रशासन अब नई व्यवस्था को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

तय समय सीमा पर दर्शन न करने पर देना होगा शुल्क

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए एक वीआईपी व्यवस्था पहले से मौजूद है। इसको साल 2018 में लागू किया गया था। इसके तहत श्रृद्धालु कतार में खड़े होने की बजाए सीधे दर्शन करना चाहते हैं, तो 350 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया था। यह शुल्क देने वाले श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह के दर्शन के साथ ही जलाभिषेक भी कर सकते थे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के एक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुल्क के बारे में जल्द जानकारी साझा की जाएगी।

Tags

Next Story