UP PET Exam पर Varun Gandhi ने CM Yogi को घेरा, बिना नाम लिए बोले- शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी...

UP PET Exam पर Varun Gandhi ने CM Yogi को घेरा, बिना नाम लिए बोले- शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी...
X
यूपी में आज और कल UP PET एग्जाम होना है। इसको लेकर सरकार की ओर से भारी बदइंतजामी दिख रही है। छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए बसों और ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाखों छात्र आज UPSSC की ओर से लिए जाने वाली यूपी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी की UP PET को देने लिए घरों से बाहर निकले हैं। इस दौरान सरकार की अव्यवस्था की वजह से छात्रों को एग्जाम सेंटर (exam center) तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल रात से ही यूपी के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन (railway station) और बस स्टैंडों (bus stands) पर छात्रों की भारी भीड़ (huge crowd of students) जमा हो गई। छात्रों को बसों और ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही है। सरकार की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम ना किए जाने पर इन छात्रों में नाराजगी है। कल रात से ही इन छात्रों के वीडियो (video viral) सोशल मीडिया (social media) पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी इस बदइंतजामी को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) को घेरा है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर सीएम योगी पर बिना नाम लिए तंज कसा है कि शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ (flood) से प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण कई इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पिछ्ले काफी समय से लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान 15 और 16 अक्टूबर को UP में UP PET एग्जाम भी होना निश्चित था, जिसे टालने के लिए छात्र लगातार मांग भी कर रहे थे। हालांकि छात्रों की मांग के बाद भी परीक्षा नहीं टाली गई। इस दौरान जब छात्र परीक्षा देने के लिए निकले तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार की ओर से छात्रों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचाने के लिए एक भी अतिरिक्त बस या ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई। यूपी के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई। छात्रों को बसों और ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिली। कल रात से ही इन छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर छात्रों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है।

वरुण गांधी ने साधा सीएम योगी पर निशाना

इसी मामले में पीलीभीत (Pilibhit) से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी पर बिना नाम लेते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते। बता दें कि 15 और 16 अक्टूबर को होने वाले वाले UP PET एग्जाम के लिए यूपी के 75 जिलों में 1,899 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। 37 लाख से अधिक छात्रों के इस एग्जाम में शामिल होने की संभावना है।

Tags

Next Story