मेरठ में वाहन चोर सिंडिकेट पर पुलिस का कसा शिकंजा, गैंगस्टर शान मोहम्मद का घर कुर्क

मेरठ में वाहन चोर सिंडिकेट पर पुलिस का कसा शिकंजा, गैंगस्टर शान मोहम्मद का घर कुर्क
X
मेरठ पुलिस वाहन चोरी करने वाले सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। आज वाहन चोरी का सिंडिकेट चलाने वाले शान मोहम्मद का घर आज कुर्क कर लिया गया है। इसके अलावा सात आरोपियों पर नया केस भी दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश में भूमाफिया (Land Mafia) और अपराधियों (Criminals) के खिलाफ जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) का शिकंजा कसता जा रहा है। कई अपराधी जहां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं तो उनकी संपत्ति (Property) को भी जमींदोज किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मेरठ से खबर सामने आ रही है। यहां चोरी के वाहनों का सिंडिकेट (Vehicle Theft Syndicate In Meerut) चलाने वाले गैंगस्टर शान मोहम्मद (Gangster Shan Mohammed) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उसके 50 लाख की कीमत वाले घर को कुर्क (House Attached) कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर शान मोहम्मद के घर पर सील लगा दी है। गैंगस्टर शान मोहम्मद कुख्यात शाकिब उर्फ गद्दु गैंग का सदस्य है। उसके मेरठ के सोतीगंज से तार जुड़े हैं। उसका घर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में है, जिसे कुर्क कर दिया गया है। मौंके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शान मोहम्मद के खिलाफ पांच केस दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसका घर कुर्क किया गया है।

बता दें कि पुलिस ने वाहन चोरी मामले में कबाड़ी इकबाल और उसके तीन बेटों समेत सात पर गैंगस्टर का नया केस दर्ज किया है। एक आरोपी जेल में है, जबकि अन्य फरार है। इन सभी की संपत्ति की जांच की जा रही है और इन संपत्तियों को भी कुर्क किया जा सकता है।

एएसपी चंद्रकांत मीणा का कह है कि वाहन चोर और कबाड़ियों पर पूर्व में कई बड़ी कार्रवाई हो चुकी हैं। वाहन चोर हथियारों के बल पर लूट भी करते थे। कबाड़ी इकबाल पर भी वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त हो चुकी है। उन अब नए मामले में पटेल निवासी इकबाल समेत उसके तीन बेटे अफजाल, इमरान, अबरार के अलावा मन्नू कबाड़ी उर्फ मइनुद्दीन, सलीम निवासी जामुन मोहल्ला और मोहम्मद जहीन निवासी जामुन मोहल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मन्नु जेल में है, जबकि अन्यों की तलाश चल रही है। इन सभी की संपत्तियां जांच करने के बाद इन्हें कुर्क किया जाएगा।

Tags

Next Story