Video Viral: अखिलेश को नहीं भाजपा पर भरोसा, कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया इंकार, अनुराग ठाकुर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब कोरोना वैक्सीन को भी सियासी दलों में बांट दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की है। इसलिये वो भाजपा की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवा सकते हैं। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार आयेगी तो वे सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवायेंगे और खुद को भी उसी समय कोरोना वैक्सीन लगवायेंगे। आपको बता दें, आज यूपी, बिहार, दिल्ली समेत पूरे देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है। इस बीच अखिलेश यादव ये कोरोना वैक्सीन के खिलाफ यह बयान देकर सभी को चौंका दिया है।
#WATCH मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी #COVID19 pic.twitter.com/DW0enUJJlH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के खिलाफ किया पलटवार
कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिये गये बयान पर अब सियासत भी होनी शुरू हो गई है। भाजपा नेता एवं केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर ने तुरंत अखिलेश यादव के बयान के खिलाफ पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कहना है कि वे कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे। क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी का टीका है। वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है। युवा नेता अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को एक राजनीतिक दल के साथ जोड़कर अच्छी सोच का परिचय नहीं दिया है। उनके इस बयान से यह दिखाता है कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर कुछ भी नहीं सोच सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS