Vikas Dubey Encounter Reaction: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, यह एनकाउंटर नहीं राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई

कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के मुठभेड़ को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह कार नहीं पड़ती बल्कि विकास दुबे के पकड़े जाने से सरकार के कई राज खुल जाते।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है। राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि खबर आ रही थी कि कानपुर कांड का मुख्य गैंगस्टर पुलिस की हिरासत में है अगर यह सच है तो सरकार साफ करें कि यह सरेंडर है या रेस्ट अगर उसने आत्मसमर्पण किया है तो ऐसे में वह भागने की कोशिश क्यों करता
जानकारी के लिए बता दे कि कानपुर मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ की पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था। विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस और यूपी पुलिस में जॉइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया और फिर उसे पुलिस सड़क मार्ग से होते हुए यूपी एसटीएफ की टीम को कानपुर लाया जा रहा था।
कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दौरान विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS