Vikas Dubey Encounter: एसटीएफ ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी, ऐसे किया गया विकास दुबे को ढ़ेर

Vikas Dubey Encounter: कानपूर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे आज शुक्रवार को एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद शाम में एसटीएफ ने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है।
प्रेस नोट जारी कर बताई कहानी
एसटीएफ ने कहा कि जिस समय हम विकास दुबे को गाड़ी से ले जा रहे थे। उसी समय गाय-भैंसों का झुंड अचानक से रास्ते में आ गया। ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी। इसी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। एसटीएफ ने कहा कि इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी, सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह, अनूप सिंह और सिपाही सत्यवीर और प्रदीप को गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर विकास ने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गन छिन ली और भागने लगा।
इसके बाद पीछे से एसटीएफ के डीएसपी तेजबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य पुलिसवालों के साथ उसका पीछा किया और इतने में विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने कहा कि हमने उसे जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके लगातार फायरिंग करने से ये संभव नहीं हो पाया। जवाबी कार्रवाई में हमने भी फायरिंग की और इसी क्रम में विकास घायल हो गया। इसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषत कर दिया गया।
STF issues press note in #VikasDubey encounter matter. "A herd of cattle had come in front of the vehicle due to which driver took sudden turn leading to accident...Police tried to go close to him to nab him alive but he continued to fire. Police retalitaed in self-defence..." pic.twitter.com/iOXaXv8vno
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
नेताओं ने किए ट्वीट
अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को गलत बताते हुए कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसका शक था वह हो गया। विकास दुबे का किन किन राजनैतिक लोगों से, पुलिस व अन्य शासकीय अधिकारियों से उसका संपर्क था, अब उजागर नहीं हो पाएगा। पिछले 3-4 दिनों में विकास दुबे के 2 अन्य साथियों का भी एनकाउंटर हुआ है लेकिन तीनों एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है?
मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS