Vikas Dubey Encounter: एसटीएफ ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी, ऐसे किया गया विकास दुबे को ढ़ेर

Vikas Dubey Encounter: एसटीएफ ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी, ऐसे किया गया विकास दुबे को ढ़ेर
X
Vikas Dubey Encounter: कानपूर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे आज शुक्रवार को एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद शाम में एसटीएफ ने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है।

Vikas Dubey Encounter: कानपूर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे आज शुक्रवार को एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद शाम में एसटीएफ ने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है।

प्रेस नोट जारी कर बताई कहानी

एसटीएफ ने कहा कि जिस समय हम विकास दुबे को गाड़ी से ले जा रहे थे। उसी समय गाय-भैंसों का झुंड अचानक से रास्ते में आ गया। ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी। इसी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। एसटीएफ ने कहा कि इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी, सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह, अनूप सिंह और सिपाही सत्यवीर और प्रदीप को गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर विकास ने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गन छिन ली और भागने लगा।

इसके बाद पीछे से एसटीएफ के डीएसपी तेजबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य पुलिसवालों के साथ उसका पीछा किया और इतने में विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने कहा कि हमने उसे जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके लगातार फायरिंग करने से ये संभव नहीं हो पाया। जवाबी कार्रवाई में हमने भी फायरिंग की और इसी क्रम में विकास घायल हो गया। इसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषत कर दिया गया।

नेताओं ने किए ट्वीट

अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को गलत बताते हुए कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसका शक था वह हो गया। विकास दुबे का किन किन राजनैतिक लोगों से, पुलिस व अन्य शासकीय अधिकारियों से उसका संपर्क था, अब उजागर नहीं हो पाएगा। पिछले 3-4 दिनों में विकास दुबे के 2 अन्य साथियों का भी एनकाउंटर हुआ है लेकिन तीनों एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है?

प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?


Tags

Next Story