कोरोना संक्रमित को दवा देने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर लोगों ने किया हमला, रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन

कोरोना संक्रमित को दवा देने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर लोगों ने किया हमला, रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन
X
कोरोना संक्रमित मरीज को दवा देने के दौरान लोगों ने किया हमला। हमले में दो डॉक्टरों समेत चार लोग हुए घायल। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से पैर फैलाता जा रहा है। वहीं बहुत से लोग इसको लेकर अभी भी गंभीर नहीं है। यही वजह है कि (Uttar Pradesh Ballia) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित एक गांव में (Covid 29 Patient) कोविड 19 से संक्रमित मरीज को दवाई देने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें स्वास्थ्य टीम के कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से टीम को छुड़ाकर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रशासन अब स्वास्थ्य टीम पर हमला करने वाले लोगों पर रासुका लगाने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र निवासी घनश्याम कोरोना संक्रमित है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Team) कोरोना वायरस संक्रमित घरश्याम को दवा देने और उसके पृथक-वास की स्थिति देखने पहुंची थी। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने टीम को चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमले में दो डॉक्टरों समेत चार स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गये। टीम ने जैसे तैसे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो गये। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रासुका लगाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

पुलिस ने स्वास्थ्य टीम के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस प्रशासन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई पर विचार कर रहा है। बलिया के अवर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने सोमवार को बताया कि जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के पासवान चौक गांव में कोविड19 संक्रमित मरीज को दवा देने के दौरान लोगों द्वारा हमलें में स्वास्थ्य टीम घायल हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक जितेंद्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने अदिति सिंह ने बताया आरोपियों को रासुका के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है।

Tags

Next Story