ग्रामीणों ने विधवा और उसके प्रेमी के बाल काट और कालिख पोत जमकर पीटा, घसीटते हुए गांव के लगवाए चक्कर

उत्तर प्रदेश में अपराधी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पुलिस से बेखौफ नजर आ रहे हैं। मैनपुरी जिले के एक गांव के लोगों ने एक विधवा महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद खुलेआम दोनों के बाल काट दिए गए और जमकर पिटाई कर दी।
मामला यहीं नहीं रुका, दोनों के चेहरे पर कालिख पोतकर और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर, घसीटते हुए पूरे गाँव का चक्कर लगवाया। दोनों ने स्थानीय लोगों के सामने रो-रो कर भीख मांगते रहे, लेकिन गांव वालों ने किसी की एक नहीं सुनी।
यह घटना मैनपुरी के नगला गुरबख्श गांव की है। इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के तहत पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाकर थाने ले गया।
वहीं, घटना को अंजाम देकर मौके पर से सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
दोनों के प्रेम संबंध को लेकर ग्रामीणों को थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि कोतवाली के ग्राम नगला गुरबख्श की रहने वाली एक महिला के पति की मौत हो गई है। महिला के 3 बच्चे भी हैं। इस बीच गांव के ही किसी शादीशुदा व्यक्ति के साथ महिला का प्रेम संबंध चल रहा था।
गांव वालों को यह बात पता चलने पर इस संबंध को लेकर आपत्ति जताई थी। महिला के इस अवैध संबंध की शिकायत उसके परिजन से की गई लेकिन इस मामले का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद दोनों को एक साथ देखकर गावं वालो ने जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल सभी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS