Viral Video: फिल्मों की तरह लखनऊ सिपाहियों का दिखा एक्शन, चोर पकड़ने के लिए बाइक सवार के ऊपर लगाई छलांग

Viral Video: फिल्मों की तरह लखनऊ सिपाहियों का दिखा एक्शन, चोर पकड़ने के लिए बाइक सवार के ऊपर लगाई छलांग
X
Viral Video: लखनऊ सिपाहियों की बहादुरी ने एक बाइक चोर को वर्दी के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस जांबाजी के लिए दोनों सिपाहियों को सम्मानित करने का ऐलान किया गया।

Viral Video: उत्तर प्रदेश में अक्सर प्रशासन की लापरवाही की कहानी सुनने को मिलती है। लेकिन इस बीच राजधानी लखनऊ के दो सिपाहियों के बुलंद हौसले की लोग तारीफों की पूल बांध रहे हैं। लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर-19 में जैसे ही सिपाहियों ने बाइक चोर को दबोचा, चोर भागने लगा।

जिसे देख सिपाहियों ने छलांग लगा दी। इससे बाइक गिर गई और सिपाही करीब 100 मीटर तक रोड पर घसीटता चला गया। चोर ने अपने हाथ में लिए धारदार कटर से अनुराग और नितेश पर हमला भी किया। लेकिन उन्होंने चोर को दबोचा ही रखा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को हवाले कर दिया।

दोनों सिपाहियों की छलांग और चोर के हमले से हाथ-पैर में चोट आई। यह घटना 19 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। इस दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया।

दोनों सिपाहियों की जांबाजी को देख कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दोनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है।

दोनों सिपाहियों ने ऐसे दिया चोर को चकमा

बताया जा रहा है कि थाना गाजीपुर में तैनात सिपाही अनुराग पांडेय और नितेश सरोज इंदिरा नगर सेक्टर-19 में पालिगॉन बाइक नंबर 101 पर सवार होकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखा। युवक की हरकत को जांचने के लिए दोनों सिपाहियों ने बिना कुछ बोले वहां से आगे बढ़ गए।

इस बीच जैसे ही युवक बाइक चुराकर रोड पर आया, सिपाहियों ने मौके पर आकर अपनी बाइक से उसका रास्ता रोक लिया। सिपाही नितेश सरोज बाइक से उतर चोर को रोकने की कोशिश की। लेकिन चोर भागने लगा। यह देख सिपाही अनुराग पांडेय ने उसके ऊपर ही छलांग लगा दी।

जिससे बाइक चोर पूरा एक्सलेटर घुमा दिया। जिसके चलते 100 मीटर तक चोर सिपाही अनुराग और नितेश को घसीटता चला गया। इसके बावजूद सिपाहियों ने अपने बहादुरी से बाइक को गिराकर आरोपी को रोकने में कामयाब हो गए। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags

Next Story