बरेली में चालान काटने पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का सच सामने आया, देखिये वायरल वीडियो

बरेली में चालान काटने पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का सच सामने आया, देखिये वायरल वीडियो
X
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ कुछ पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। दावा किया गया कि भीड़ में मौजूद लोग एक विशेष समुदाय के हैं, जो इस बात पर आक्रोशित हैं कि पुलिसकर्मियों ने उनका चालान कैसे काट दिया।

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बरेली का है, जहां चालान काटने पर एक समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। जांच की गई तो घटनाक्रम कुछ और ही निकला। पुलिस ने अब वीडियो वायरल करने वालों के लिए दूसरी चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ कुछ पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। दावा किया गया कि भीड़ में मौजूद लोग एक विशेष समुदाय के हैं, जो इस बात पर आक्रोशित हैं कि पुलिसकर्मियों ने उनका चालान कैसे काट दिया। वीडियो वायरल करने वाले इन लोगों का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को फैलाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो पाएगी।

बहरहाल, जब यह वीडियो सामने आया तो बरेली पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए। मामले की जांच की तो पता चला कि ऐसी कोई घटना बरेली में नहीं हुई है। करीब दो दिन पहले भी बरेली पुलिस ने बाकायदा अपने ट्विटर हैंडल से इस पूरे घटनाक्रम पर स्थिति स्पष्ट की थी। बरेली पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कतिपय Twitter के माध्यम से एक वीडियो बरेली सिविल लाईन्स का बताकर प्रसारित किया जा रहा है, जिसका बरेली पुलिस खंडन करती है।'

बरेली पुलिस के मुताबिक इस तरह की कोई घटना बरेली जनपद में नहीं हुई है और न ही दर्शायी गई वीडियो का जनपद बरेली से कोई संबंध है। बावजूद इसके यह वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



Tags

Next Story