Viral Video : यूपी पुलिस के सिपाही को भीड़ ने पीटा, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा

Viral Video : यूपी पुलिस के सिपाही को भीड़ ने पीटा, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित सिपाही का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आला अधिकारियों ने वीडियो सामने आने के बाद आरोपित को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

यूपी पुलिस के एक सिपाही को भीड़ ने बुरी तरह से पीट दिया। लोगों में इस कदर गुस्सा था कि उन्होंने वर्दी का भी लिहाज नहीं रखा। मामला सामने आया तो वरिष्ठ अधिकारियों का सिर भी शर्म से झुक गया। आरोपित सिपाही को जहां निलंबित कर दिया गया है, वहीं वर्दी का अपमान करने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए उसी वायरल वीडियो की सहायता ले रही है, जिसे आरोपित सिपाही की पिटाई के बाद इंटरनेट पर अपलोड किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के कमिश्नरेट में तैनात यह सिपाही चोरी के आरोप में पकड़ा गया। आरोपित सिपाही हुसैनगंज स्थित वीमार्ट में वर्दी पहनकर खरीदारी करने गया था। जब बाहर निकलने लगा तो सिक्योरिटी सायरन बज गया। इस पर कर्मचारियों ने सिपाही को तलाशी देने के लिए कहा तो वह भड़क गया और पुलिस में होने का रौब झाड़ने लगा। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

बाद में कुछ लोगों ने जबरन उसकी तलाशी ली तो वर्दी के नीचे तीन शर्ट निकली। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपित सिपाही की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान गाली गलौच भी किया गया। भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने बाकायदा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया ताकि इंटरनेट पर डाल सकें। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। आला अधिकारियों के पास जब मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत आरोपित सिपाही को निलंंबित कर जांच के आदेश दे दिए।

लखनऊ पुलिस वायरल वीडियो की मदद से उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिन्होंने आरोपित सिपाही की पिटाई की थी। नियमों के अनुसार इन लोगों को यह घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस को मौकेे पर बुलाना चाहिए था और आरोपी के खिलाफ शिकायत देनी चाहिए थी। चूंकि उन्होंने ऐसा नही किया और खुद ही कानून हाथ में ले लिया, लिहाजा लखनऊ पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इंटरनेट पर भी लोग इसे लेकर अपने अपने मत जाहिर कर रहे हैं। जहां कुछ लोग भीड़ की ओर से उठाए गए कदम को सही बता रहे हैं तो वहीं अन्यों का कहना है कि अगर सिपाही ने गलत किया है तो भी उसकी पिटाई करने की बजाय उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी।

Tags

Next Story