UP Lockdown: आज रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू, घर से निकले तो होगी ये कार्रवाई

UP Lockdown: आज रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू, घर से निकले तो होगी ये कार्रवाई
X
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल सरकारी गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की चेन को तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया जाएगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अगर कोई व्यक्ति बेवजह बाहर निकला तो उस पर कोरोना महामारी एकट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल सरकारी गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। निजी गाड़ी या फिर ऑटो, टैंपो तथा टैक्सी का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सीएम योगी ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बेहद तेज गति से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लेना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि कोरोना गाइडलाइंस की तरह लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें। सीएम ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अभी पूर्व लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

Tags

Next Story