UP Lockdown: आज रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू, घर से निकले तो होगी ये कार्रवाई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की चेन को तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया जाएगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अगर कोई व्यक्ति बेवजह बाहर निकला तो उस पर कोरोना महामारी एकट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल सरकारी गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। निजी गाड़ी या फिर ऑटो, टैंपो तथा टैक्सी का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सीएम योगी ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बेहद तेज गति से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लेना पड़ रहा है।
प्रदेश में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा: नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना #COVID19 pic.twitter.com/T3rHukIYbD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2021
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि कोरोना गाइडलाइंस की तरह लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें। सीएम ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अभी पूर्व लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS