Shamli Murder: शामली में महिला ने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, आरोपी अरेस्ट

Shamli Murder: शामली में महिला ने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, आरोपी अरेस्ट
X
शामली पुलिस की ओर मंगलवार को पत्रकारवार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी पत्नी के साथ ही उसका नाबालिग प्रेमी भी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में एक महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी (Minor Lover) के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट (Wife Kills Husband) उतार दिया। आरोपी महिला ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले अपने मासूम के बारे में भी एक बार नहीं सोचा। पुलिस (Police) ने अब दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया है, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शामली पुलिस की ओर मंगलवार को पत्रकारवार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 38 निवासी अमित कुमार और उसकी 22 वर्षीय पत्नी शिवांगी साथ रहती थी। अमित की मां रेखा ने बताया कि उसकी बहु शिवांगी का 17 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।

इस बारे में अमित को पता चला तो उसने रेखा को समझाया कि यह ठीक नहीं है। इसके बाद भी शिवांगी चोरी छिपे युवक से मिलती रही। जब दोबारा से अमित को पता चला तो उसने खूब डांटा। इसके बाद शिवांगी 24 जून को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पता चलते ही अमित भी शामली पहुंच गया।

अमित की मां ने बताया कि अमित ने जब शिवांगी को दोबारा समझाने का प्रयास किया तो विवाद हो गया। इसके बाद शिवांगी ने प्रेमी के साथ मिलकर अमित की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हमने आरोप की जांच की और सबूतों में शिवांगी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार पाया। उन्होंने बताया कि अमित और शिवांगी का नौ माह का बेटा है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story