'नशेड़ी पति' को पत्नी ने खिला दी जेल की हवा, मौके से बरामद हुए नशीले सामान को देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के बलरामपुर(Balrampur) जिले में नशेड़ी पति से तंग महिला ने परिजनों के साथ मिलकर अहम कदम उठा लिया। उसने पति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करा दिया। आरोपी की पत्नी और उसके परिवार के लोग उसके नशे की लत से परेशान थे। बताया गया है कि वह अपनी लत को पूरा करने के लिए घर के सामान तक को बेच दिया करता थां। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, ललिया थाना एरिया के बजरडीह हरीपुरवा गांव निवासी गीता मिश्रा ने पति के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार, उसका पति नशेड़ी है और नशे में घर का कीमती सामान बेच चुका है। उसका कोई विरोध करता है तो वह परिवार के लोगों के साथ मारपीट पर आमादा हो जाता है। आरोपी घर का सामान बेचकर नशे के लिए गांजे खरीदता था। महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस(Police) मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने महिला के पति गोविंद मिश्रा के पास से एक किलो ढाई सौ ग्राम अवैध गांजा पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे का आदी है और पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करता था। पत्नी और उसकी पैरेंट्स की मौजूदगी में भारी मात्रा में अवैध गांजे बरामद किया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS