लखीमपुर खीरी में पिता को खाना देने जा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में अपने पिता को खाना देने जा रहे युवक पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन उसे एक के बाद एक कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या (Murder) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में वो पुलिस (Police) को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धरमुनियापुर मजरा देवीपुरवा निवासी 26 वर्षीय भाईलाल पुत्र शत्रोहन की ढाई साल पहले कफारा गांव निवासी युवती से हुआ था। परिवार में भाईलाल के माता-पिता और छोटा बेटा है। पिता के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी भाईलाल के कांधे पर थी। वो गुरुवार की रात को अपने पिता को खाना देने के लिए अपने घर से खेत के लिए निकला था।
रास्ते में एक शख्स ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया। उसे बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात की सूचना किसी तरह परिजनों के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर वारदात के बारे में बताया। पुलिस जब थाने पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी।
इस दौरान परिजनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि मृतक भाईलाल की पत्नी का शादी से पूर्व एक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि उसने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने कफारा गांव निवासी श्रीप्रकाश को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक पूछताछ में वो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन मोबाइल लोकेशन और अन्य सबूतों को जब सामने लाया गया तो वो टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हालांकि पुलिस ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वारदात में भाईलाल की पत्नी शामिल थी या नहीं। इस संबंध में जांच अधिकारी विवेक उपाध्याय का कहना है कि भाईलाल की ससुराल कफारा में है। शादी से पहले भाईलाल की पत्नी का श्रीप्रकाश नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। वो अपनी प्रेमिका की शादी होने से रंजिश रखता था। इसी रंजिश में उसने भाईलाल की हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS