बाराबंकी में पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या, हत्यारोपी दूसरी पत्नी को लेकर फरार, जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में रविवार की रात को एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया। सुबह जब वारदात का पता चला तो पड़ोस में सनसनी फैल गई। पुलिस (Police) मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि मृतका ने दम तोड़ने से पहले काफी संघर्ष किया होगा। हत्या का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली नगर के गायत्री पुरम मकदूमपुर निवासी संतोष यादव की शादी 18 साल पहले शीलम यादव से हुई थी। शीलम यादव सफदरगंज थाना क्षेत्र के गांव खिलरावर सैदनपुर के रहने वाले अंबिका प्रसाद की बेटी है। अंबिका प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी को 18 साल से संतान नहीं हुई थी। इस पर संतोष यादव ने लक्ष्मणपुरी कॉलोनी की रहने वाली महिला से दूसरी शादी कर ली और अपने पास किराये पर घर दिलवा दिया।
अंबिका प्रसाद ने कहा कि दूसरी शादी के बाद से संतोष यादव उनकी बेटी शीलम यादव से मारपीट करता था। इस पर शीलम यादव ने घरेलू प्रताड़ना, खर्च न देने आदि आरोप लगाकर परिवाद दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह शीलम यादव का छोटा भाई और काजल दवा लेने आए थे। उन्होंने शीलम से संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। संतोष यादव का भी फोन स्विच ऑफ मिला। इस पर वे शीलम से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां शीलम यादव मृत मिली। उन्होंने बताया कि संतोष यादव और उसकी पत्नी फरार है। उन्होंने कहा कि संतोष ने ही उनकी बेटी शीलम की हत्या की है।
इस संबंध में बाराबंकी उत्तरी के एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने कहा कि शीलम यादव का पति और उसकी दूसरी पत्नी फरार हैं। घटनास्थल का मुआयना करने से पता चलता है कि शीलम यादव ने बचाव के लिए काफी संघर्ष किया। उसका मंगलसूत्र और कल्चर आदि टूटा मिला। शरीर पर मारपीट और खरोंच के भी निशान दिखाई दिए हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या गला दबाकर की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS