UP Religious Conversion : पत्नी धर्मांतरण के लिए चार हिंदू महिला नहीं लाई तो पति ने पीटकर घर से निकाला, लखनऊ में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ चल रही जांच के बीच लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और सास पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि जब उसने चार हिंदू महिलाओं को धर्मांतरण के लिए लाने से इनकार कर दिया तो पति और सास ने केवल उसे पीटा ही नहीं, बल्कि घर से भी बाहर निकाल दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुर्मनगर इलाके की रहने वाली उम्मे कुलसूम ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति सैयद हसनैन अशरफ और सास शादिया लव जिहाद अभियान चला रहे हैं। हसनैन बेंगलुरु में एक दरगाह का फकीर है। आरोप के मुताबिक वह पहले हिंदू महिलाओं को अपने जाल में फंसाता है और बाद में उनका धर्म परिवर्तन करा देता है। पीड़िता का कहना है कि हसनैन ने उसे भी चार हिंदू महिलाओं से दोस्ती करने और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मारपीट करके घर से निकाल दिया।
उम्मे कुलसूम का आरोप है कि इस धर्मांतरण रैकेट में उसकी सास भी शामिल है। पति और सास धमकी दे रहे हैं कि जब तक चार हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण नहीं कराएगी, तब तक घर नहीं घुसने देंगे। कुलसुम के मुताबिक आरोपी धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने इसकी शिकायत की तो वो उसके भाई और परिवार को जान से मरवा देंगे। संबंधित पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता उम्मे कुलसूम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS