मुरादनगर हादसा: ठेकेदार अजीत त्यागी को महिला ने चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

मुरादनगर हादसा: ठेकेदार अजीत त्यागी को महिला ने चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल
X
मुरादनगर श्मशान घाट में हुई दुर्घटना के लिये जिम्मेदार ठेकेदार अजीत त्यागी को गाजियाबाद सरकारी अस्पताल में एक महिला द्वारा चप्पल से पीटा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है।

गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में मंगलवार को मुरादनगर श्मशान घाट के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजीत त्यागी को महिला द्वारा चप्पल से पीटा गया है। मुरादनगर हादसे के आरोपी ठेकेदार अजीत त्यागी को गिरफ्तार कर लेने के बाद आज ही पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिये गाजियाबाद अस्पताल लेकर आया गया। जब अजीत त्यागी यहां से मेडिकल जांच कराकर बाहर निकल रहा था तो एक महिला ने उस पर चप्पल से हमला बोल दिया। महिला द्वारा चप्पल से अजीत त्यागी से सिर पर कई वार किये गये।

इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चप्पल लगने के बाद ठेकेदार कुछ समय के भयभीत हो गया था। वहीं इस हादसे से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने भी उस हमलावर महिला को हिरासत में ले लिया। हमलावार महिला ने पुलिस को अपना नाम पूनम बताया है। वहीं पुलिस उक्त महिला से इस चप्पल हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है।



इसके बाद पुलिस द्वारा मुरादनगर हादसे के आरोपी संजय गर्ग व अजय त्यागी को पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी किये हैं।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हमलावर महिला के पति किशन पाल पहले यहां अपना ईलाज करा रहे हैं। पूनम को जब पता चला कि मुरादनगर हादसे का आरोपी ठेकेदार अजीत त्यागी अस्पताल लाया जा रहा है। उसके बाद पूनम ने आरोपी ठेकेदार अजीत त्यागी की चप्पल से पिटाई कर दी।

Tags

Next Story