मुरादाबाद में महिला ने हाईवे पर युवक को चप्पलों से पीटा, वजह चौंकाने वाली, वीडियो वायरल

मुरादाबाद में महिला ने हाईवे पर युवक को चप्पलों से पीटा, वजह चौंकाने वाली, वीडियो वायरल
X
मुरादाबाद के दिल्ली रोड थाना क्षेत्र के मझोला इलाके में नेशनल हाईवे पर एक महिला ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला ने चौंकाने वाली वजह बताई। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में एक महिला ने नेशनल हाईवे (National Highway) पर एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। वो माफी मांगत रहा, लेकिन करीब 15 मिनट तक चले ड्रामा के बीच महिला ने उसे जमकर पीटा। इस घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पुलिस (Police) को मिली तो मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के दिल्ली रोड थाना क्षेत्र के मझोला इलाके में नेशनल हाईवे पर एक महिला और एक युवक के खिलाफ विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने जो कुछ कहा, उससे महिला का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद महिला ने चप्पल उतारी और युवक पर बरसाने लगी। युवक नीचे गिर गया और माफी मांगने लगा। महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ और जमकर उसकी पिटाई करती रही। इस घटना को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ आपत्तिजनक कमेंट किया था। जब उसने टोका तो वो और बदतमीजी करने लगा। उधर, युवक अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करता रहा। इस पर पुलिस दोनों को थाने ले गई।

जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि आदमी ने महिला पर कथित तौर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसने उसकी पिटाई कर दी। दोनों को थाने लाया गया। अभी तक दोनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story