मेरठ में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने किया जमकर हंगामा, पति फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में गुरुवार की रात एक महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका (Dead Body Hanged in Suspicious Circumstances) मिला। रात को ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को किसी प्रकार शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका का पति फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद जिले के मुरादनगर निवासी 36 वर्षीय नसीम की शादी 16 साल पहले लिसाड़ीगेट के तारापुरी निवासी जाहिद के साथ हुई थी। शादी के बाद से नसीम को कोई बच्चा नहीं हुआ। नसीम ने अपने भाई साजिद की बेटी को गोद ले रखा था। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के 16 साल बाद भी नसीम को औलाद न होने का दोष देकर आए दिन मारपीट की जाती थी। नसीम का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाता।
उन्होंने कई बार समझाया, लेकिन माफी मांगने के बावजूद वो फिर से मारपीट करता। मायके पक्ष का आरोप है कि नसीम आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्हें आशंका है कि जाहिद ने नसीम की गला दबाकर हत्या की और हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए उसका शव फंदे पर लटका दिया। मायके पक्ष का आरोप है कि अगर जाहिद निर्दोष होता तो वो मौके से फरार क्यों हुआ।
मायके पक्ष ने गुरुवार की रात ही जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नसीम के परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर शांत कराया। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि यह आत्महत्या है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS