फिरोजाबाद में दो मंजिला मकान गिरने से महिला की मौत, बच्चों समेत आठ घायल, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में आज सुबह चार बजे दो मंजिला घर ढह गया। धमाके की आवाज इतनी तेज रही कि दूर-दूर तक पहुंची। ग्रामीणों ने जब धमाके की आवाज सुनी तो तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। सूचना पुलिस (Police) और जिला प्रशासन (District Administration) को भी दी गई। घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक महिला की उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई, जबकि बच्चों समेत आठ घायल (Eight Injured) बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला नथुआ में आज सुबह करीब चार बजे अचानक दो मंजिला पक्का मकान ढह गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत आठ घायल हैं।
घायलों में दो की हालत गंभीर
ग्रामीणों ने बताया कि इस मकान में शीशराम पुत्र बचन लाल का परिवार रोजाना की तरह सो रहा था। बुधवार सुबह चार बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और लोगों को मलबे के नीचे से निकालने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। यहां से संगीता पत्नी अजय कुमार और रुबी पत्नी ऋषि कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां रूबी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे के पीछे की यह आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि मकान के भीतर बरसात का पानी भरा था। इसी वजह से लग रहा है कि नींव धंस जाने के कारण यह मकान गिरा है। घायलों में शीशराम पुत्र बच्चन लाल (65), श्यामवीर पुत्र बच्चन लाल (60), केशवती पुत्री शीशराम (18), संगीता पत्नी अजय कुमार (28), प्रतीक पुत्र अजय कुमार (3), रितिक पुत्र अजयपाल (2), प्रिया पुत्री रिषी कुमार (6 माह) का नाम बताया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS