Mathura News: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के बीच बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

Mathura News: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के बीच बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत
X
Mathura News: राधा अष्टमी पर राधा रानी का दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। एक साथ दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से हुई मौत से प्रशासन में खलबली मच गई। पढ़िए पूरी खबर...

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में राधा अष्टमी पर राधा रानी का दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतक में एक महिला और दूसरा पुरुष है। महिला इलाहाबाद की रहने वाली थी। वहीं, पुरुष की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृत महिला के परिजनों का कहना है कि भीड़ ज्यादा होने के चलते उन्हें समय से इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। एक साथ दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से हुई मौत से प्रशासन में खलबली मच गई।

भीड़ के चलते बिगड़ी तबियत

बता दें कि, यह घटना उस वक्त हुई जब आज यानी शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन करने के लिए एक साथ भारी संख्या में शामिल होने श्रद्धालु पहुंचे। महिला भी अपने परिवार के साथ राधारानी के दर्शन करने मथुरा पहुंची थी। इसी दौरान हजारों लोगों की भीड़ के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पलात ले जाने के लिए भीड़ से बाहर निकालने की कोशिश किए, लेकिन भीड़ से निकलना आसान नहीं था।

दो लोगों की मौत

हालांकि, काफी मसक्कत के बाद महिला को भीड़ से निकालकर राजरानी अस्पताल ले गए। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि महिला शुगर से पीड़ित थी। इसके अलावा बस स्टैंड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का भी दम घुटने से बेहोश हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Weather Update:दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, महाराष्ट्र में भारी बारिश ने मचाई तबाही

Tags

Next Story