युवती ने मांगी योगी सरकार से इच्छा मृत्यु, मनचले से तंग पीड़िता का पुलिस से भी उठा भरोसा!

युवती ने मांगी योगी सरकार से इच्छा मृत्यु, मनचले से तंग पीड़िता का पुलिस से भी उठा भरोसा!
X
उत्तर प्रदेश के बस्ती में मनचले से तंग एक युवती ने सरकार से इच्छा मृत्यू मांगी है। आरोप है कि पुलिस को भी आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत की गई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बस्ती में मनचले से तंग एक युवती ने सरकार से इच्छा मृत्यू (Euthanasia from the Government) मांगी है। आरोप है कि पुलिस को भी आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत की गई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। मनचला उसे टेक्स्ट और व्हाट्सएप पर मैसेज करता है, साथ ही इंटरनेट कॉलिंग कर गंदे कमेंट्स भी करता है। जिसकी हरकत से वह काफी आहत है।

जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले की रुधौली थाना एरिया के एक गांव की रहने वाली एक युवती का कहना है कि मनचला लगातार परेशान कर रहा है। आए दिन से टेक्स्ट मैसेज करता है। साथ ही व्हाट्सऐप और इंटरनेट कॉलिंग (Internet Calling) के जरिए भी गंदी—गंदी गालियां देता है। पीड़िता काक हना है कि उसकी बहन, मां और पिता को गलियां भरे मैसेज भेज रहा है। आरोप है ​कि ट्यूशन पढ़ने के दौरान भी वह मैसेज भेजता है। पीड़िता का कहना है कि उसका ट्यूशन छूट गया। वह मनचले की वजह से खुलकर जीना

पीड़िता का कहना है कि आरोपी के मैसेज से परेशान आकर उसकी बहन डिप्रेशन में चली गई। जिसकी वजह से उसकी बहन ने सुसाइड करने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस ने युवती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का कहना है कि बाद में पुलिस ने मनचले के खिलाफ अलग—अलग दो बार मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

पीड़िता का कहना है कि वह आईजी, एसपी, आईजी और डीएसपी से मामले की शिकायत कर चुकी है। थाने के चक्कर काटकर परेशान हो गई है। मनचले की तरफ उसके बाद भी परेशान किया जा रहा है। न्याय न मिलने पर युवती ने इच्छा मृत्यू मांगी है। डीएसपी अंबिका नारायण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में टीम गाठित कर मनचले को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्पतार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story