शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने पति को करंट लगाकर मारा, 5 महीने बाद अब खुला राज, पुलिस भी सकते में

शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने पति को करंट लगाकर मारा, 5 महीने बाद अब खुला राज, पुलिस भी सकते में
X
यूपी के मथुरा में एक पत्नी ने करंट लगाकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। उसने ऐसी कहानी गढ़ी, जिस पर सबने भरोसा कर लिया। अब इस वारदात से पर्दा उठ गया है। पढ़िये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा (Mathura) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। सात फेरे लेकर सात जन्म का साथ निभाने वाली पत्नी (Wife) ने शदी के 15 दिन बाद ही पति (Husband) की करंट (Current) लगाकर हत्या कर दी। शुरुआत में इस घटना को सभी ने हादसा समझा और मामला रफा-दफा हो गया। अब पांच महीने बाद मृतक के मोबाइल फोन से हत्या का खुलासा हुआ तो मामला प्रेम-प्रसंग (Love Affair) का निकला। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला इतना खतरनाक है कि सुनकर पुलिस भी सकते में है।

क्या है पूरा मामला

मामला मथुरा जिले के बल्देव (Baldeo) ब्लॉक के सेलखेडा गांव का है। यहां के रहने वाले सूबेदार सिंह के छोटे बेटे मानवेन्द्र की शादी 26 मार्च 2022 को हुई थी। शादी के बाद अक्सर मानवेन्द्र की पत्नी अपने मायकों वालों से बात करने के लिए उसके फोन का इस्तेमाल करती थी। शादी के 15 दिन बाद 9 अप्रैल को मानवेन्द्र अपनी पत्नी के साथ गांव के किनारे बने दूसरे घर में सो रहा था। तभी अचानक रात 1 बजे मानवेन्द्र की पत्नी गांव के पुराने मकान में जहां सभी घरवाले सो रहे थे, पहुंची और बताया कि मानवेन्द्र को करंट लगा है और वह कुछ बोल नही पा रहा।

इसके बाद सूबेदार सिंह सभी घरवालों के साथ दूसरे मकान में पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा की मानवेन्द्र अचेत अवस्था में था और उसके दाएं हाथ पर बिजली के करंट से जलने के निशान हैं। तुरंत ही मानवेन्द्र को गांव वालों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मानवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार सहित सभी लोगों ने इस घटना को एक हादसा समझा और मामला खत्म हो गया। मानवेन्द्र की मौत के 15 दिन बाद उसकी पत्नी भी अपने मायके चली गई।

कैसे खुला राज

मानवेन्द्र की मौत के बाद उसके फोन पर लगातार कुछ लोगों के फोन आ रहे थे, इससे परेशान होकर घरवालों ने मानवेन्द्र के फोन को बक्से में रख दिया। बीते 3 सितम्बर को मानवेन्द्र के भतीजे मानू ने बक्से से मानवेन्द्र का फोन निकाल लिया। फोन चलाते समय मानू को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) मिलीं। जिनमें मानवेन्द्र की पत्नी अपने प्रेमी (Lover) से बात कर रही थी। कॉल रिकॉर्डिंग में मानवेन्द्र की पत्नी अपने प्रेमी से कह रही थी, मैंने तेरे कहने पर 10 मिनट तक इसको करंट लगाया है, अब यह मर तो जाएगा ना। दूसरी तरह से युवक कह रहा है, हां अब तो मर ही जाएगा। फिर मानवेन्द्र की पत्नी कहती है, अगर ये बच गया तो मुझे मार देगा। तूने तो रात को 11 बजे आकर मिलने को कहा था, तू आया क्यों नहीं। इसके बाद बातचीत में कुछ अश्लील भाषा (Obscene Language) का भी प्रयोग किया जाता है।

पुलिस ने किया खुलासा

कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद मानवेन्द्र के परिवार वाले उसे पुलिस (Police) के पास ले गये, तो पुलिस ने ऑडियो की जांच शुरू की। जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला और पत्नी की बेवफाई की बात सामने आई। पुलिस ने इसी आधार पर कड़ी से कड़ी को जोड़ कर मामले का खुलासा किया। सीओ महावन रविकांत पराशर ने बताया कि मानवेन्द्र की पत्नी जिससे बात कर रही थी, वह उसका प्रेमी अतेन्द्र उर्फ अत्तो है। पुलिस ने मानवेन्द्र की पत्नी और उसके प्रेमी अतेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में मानवेन्द्र की पत्नी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए ऐसा किया था। उसने पहले तो मानवेन्द्र को बेहोशी की दवा खिलाकर बेहोश किया, फिर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी।

Tags

Next Story