आगरा में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत, हत्या की आशंका, तीन आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर उसकी मौके पर मौत (Death) हो गई। मौके पर इकट्ठा भीड़ ने मृतका के पति समेत तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस (Police) के हवाले कर दिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतका किसी युवक के साथ लव इन रिलेशनशिप (Love In Relationship) में रह रही थी। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजागंज के नगला मेवाती स्थित श्रीअपार्टमेंट में 30 वर्षीय रितिका सिंह रह रही थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रितिका शादीशुदा थी और यहां फिरोजाबाद के रहने वाले विपुल अग्रवाल के साथ लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे उन्होंने किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनी। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रितिका लहुलूहान पड़ी है। इस दौरान रितिका का पति आकाश गौतम अपने दो साथियों के साथ भागते नजर आया। इस पर उन्होंने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। लोगों ने बताया कि रितिका के हाथ भी बंधे थे, जो दर्शा रहा है कि उसे धक्का दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूछताछ से जो भी तथ्य सामने आएंगे, साझा किए जाएंगे। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी आगे की कार्रवाई में शामिल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS