अंबेडकरनगर में एक युवती ने एसपी ऑफिस परिसर में खाया जहर, हालत गंभीर, वजह चौंकाने वाली

अंबेडकरनगर में एक युवती ने एसपी ऑफिस परिसर में खाया जहर, हालत गंभीर, वजह चौंकाने वाली
X
अकबरपुर नगर की रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर एक प्रार्थना पत्र लेकर एसपी अजीत कुमार सिन्हा से मिलने पहुंची थी। कुछ वक्त बाद ही अचानक युवती फर्श पर गिर गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) के परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ी तो वो फर्श पर गिर गया। जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरता देखा तो हड़कंप मच गया। एसपी अजीत कुमार सिन्हा (SP Ajit Kumar Sinha) भी मौके पर पहुंचे और तुरंत युवती को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकबरपुर नगर की रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर एक प्रार्थना पत्र लेकर एसपी अजीत कुमार सिन्हा से मिलने पहुंची थी। कुछ वक्त बाद ही अचानक युवती फर्श पर गिर गई। इससे एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया। एसपी अजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और युवती के हाथ में मिला प्रार्थना पत्र पढ़ा। प्रार्थना पत्र के मुताबिक इस युवती से सिद्धार्थनगर के रहने वाले एक युवक ने इस युवती को शादी का झांसा देकर सात साल से रेप किया था। युवती ने लिखा कि जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शपथपत्र पर विवाह की बात लिखकर साथ रहने लगा। युवती बार-बार अधिकृत ढंग से विवाह करने की बात कहती तो युवक टालता रहा।

युवती ने लिखा कि पिछले सात साल से दुष्कर्म करने के बाद वो बीते दिनों उसे छोड़कर चला गया है। उसका कहीं कोई सुराग भी नहीं लग रहा। युवती का आरोप है कि उसने पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रार्थना पत्र को पढ़ने के बाद ही एसपी अजीत सिन्हा तुरंत हरकत में आए और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच के आदेश दे दिए।

उन्होंने बताया कि इस युवती की स्थिति अभी बातचीत के लायक नहीं है। उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती पहले से जहरीला पदार्थ का सेवन करके एसपी ऑफिस पहुंची थी। मौके से कोई भी जहरीले पदार्थ का पैकेट या शीशी नहीं मिली है। बहरहाल, मामले की जांच चल रही है।

Tags

Next Story