यूपी में लव जिहाद के लिए शिक्षिका का रेप! आरोपी ने वीडियो भी बनाया, पांच पर केस दर्ज

Love Jihad: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक शिक्षिका को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म (Female Teacher Raped) किया गया। आरोपी ने महिला का वीडियो (Video) बना लिया। आरोपी ने शिक्षिका को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो परिवार समेत सभी को जान से मार देगा। पीड़िता चुप रही तो आरोपी के हौसले बढ़े और महिला पर धर्म बदलकर (Religious Conversion) निकाह (Nikah) करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी के परिजन भी शिक्षिका को परेशान करने लगे। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुना दी। पुलिस (Police) ने मामले में पांच आरोपियों को नामजद किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह कांट क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। उसका विद्यालय में आमिर नामक युवक का आना जाना था, इस कारण वो पहचानती थी। चार मई को वह विद्यालय से घर लौटने के लिए एक किराये की गाड़ी से बरेली मोड़ पर उतरी थी। यहां ई-रिक्शा का इंतजार कर रहा था कि आमिर वहां बोलेरो गाड़ी लेकर पहुंचा और कहा कि अगर चाहो तो मैं घर छोड़ सकता हूं।
Shahjahanpur UP| 28-year-old teacher alleged that man, known to her, took her to a room, intoxicated her & then raped her. Accused also made video of her. He pressurized her to marry him. FIR has been registered, case is being probed, action will be taken: Sanjay Kumar, SP city
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2022
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि गाड़ी में नशा सुंघा दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। इसके बाद उसने मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित एक मकान में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। होश आने पर उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो परिवार समेत उसे जान से मार देगा।
शिक्षिका का आरोप है कि वो चुप रही, लेकिन आमिर परेशान करता रहा। वो दबाव बना रहा है कि धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करे, नहीं तो उसका वीडियो वायरल कर देगी। इसमें आमिर के परिजन भी शामिल हैं। शिक्षिका ने बताया कि आमिर ने उसकी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया है। उसने शादी से इनकार किया तो सबको जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS