नरमुंड मिलने पर पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी को काबू में करने के लिए महिला करती थी ऐसा जादू टोना, हैरान करने वाला है मामला

नरमुंड मिलने पर पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी को काबू में करने के लिए महिला करती थी ऐसा जादू टोना, हैरान करने वाला है मामला
X
कानपुर के पनकी में नरमुंड मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने प्रेमी को काबू में करने के लिए तंत्र मंत्र करती थी। इस मामले में पुलिस ने महिला और एक पुरुष तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

कानपुर। कानपुर के पनकी में नरमुंड मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने प्रेमी को काबू में करने के लिए तंत्र मंत्र करती थी। इस मामले में पुलिस ने महिला और एक पुरुष तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बांदा निवासी तांत्रिक से महिला ने ये नरमुंड पांच हजार रुपये में खरीदे थे। पूजा विफल होने पर उसने सोमवार तड़के नरमुंड प्लाट में फेंक दिए थे। पिछले तीन सालों से दोनों तंत्र-मंत्र कर रहे थे।

एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कांशीराम कालोनी पनकी निवासी गीता के पति की मौत हो चुकी है। उसके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। करीब तीन साल पहले बांदा के रेउना निवासी तांत्रिक राम मनोहर से गीता की नौबस्ता में मुलाकात हुई थी। राम मनोहर ने गीता को बताया था कि वो किसी को भी तंत्रमंत्र से वशीभूत कर सकता है। गीता ने अपने एक प्रेमी को वशीभूत करने की बात उससे कही। कुछ समय बाद राम मनोहर ने कानपुर आकर गीता को पांच हजार रुपये में पांच नरमुंड दिए थे। घर पर पूजा भी कराई थी। पूजा कराने के भी पांच हजार रुपये लिए थे। एसपी के मुताबिक महिला पिछले तीन वर्षों से पूजा कर रही थी। उसका कहना है कि जब उसे कुछ हासिल नहीं हुआ तो नरमुंड फेंक दिए थे।

क्या है पूरा मामला?

काशीराम कालोनी के सामने पड़े खाली मैदान में स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते हैं। दो दिन पहले दोपहर कूड़े के ढेर में नरमुंड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा था और इस सनसनीखेज मामले में जांच शुरू की थी।

Tags

Next Story